मल्टीप्लायर तकनीक मतलब प्रकृति से बिनामूल्य भोजन की उपलब्धता । मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल से खेती का लागत मूल्य बढता नहीं है धीरे धीरे कम काम होता जाता है । मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल से रासायनिक खेती में हो या ऑर्गेनिक खेती में उत्पादन बढ़कर मिलता है । मल्टीप्लायर तकनीक का इस्तेमाल से किड रोग कम कम होते जाते है, जहरीली दवाओका छिड़काव कम कम हो कर बंद हो जाता है।