● भूमि परिवर्तन का उपयोग मृत पौधोके लिए पोषण उपलब्ध कराता है । ● भूमि परिवर्तन जमीन के अंदर के क्षार को कम करता है एवं जमीन के लेवल को बनाये रखता है । • भूमि परिवर्तन के उपयोग से पौधों की सफेद जडों की संख्या बढ़ती है और इसी वज़ह से पौधों की अधिक मात्रा में भोजन ग्रहण करने की क्षमता भी बढ़ती है । ● भूमि परिवर्तन का उपयोग जमीन के अंदर के ठोस पदार्थों को उपजाऊ जमीन में परिवर्तित करने में मदद करता है । • उपयोग का तरीका : - ड्रेचिंग मात्रा - २५० ग्राम / १ एकड़