Sadabahar aam 1. यह आम का पेड़ बेहद खास है 2. 1 साल में तीन बार फल देता है 3. फल गुच्छों मैं लगते हैं 4. एक फल का वजन 300 से 400 ग्राम तक हो जाता है 5. इसका स्वाद अल्फांसो आम से 70 परसेंट मैच करता है 6. इसके गूदे में रेशे बहुत कम होते हैं और इसकी गुठली बहुत पतली होती है 7. इसको गमले में भी हुआ जा सकता है 8. दूसरे आम की वैरायटी से रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है 9. सदाबहार आम का फल पेड़ पर पक जाता है और गहरे नारंगी कलर का होता है 10. एक पौधा 200 से 250 किलो तक फल देता है